शिमला-कुल्लू में 9 कमरों का घर जला, आग की चपेट में आए माता-पिता और बेटी झुलसे!

शिमला-कुल्लू में 9 कमरों का घर जला, आग की चपेट में आए माता-पिता और बेटी झुलसे!

मकान मालिक बुध राम ने बताया कि यह घटना सुबह की है. वह खाने बनाने की तैयारी कर रहे थे. जैसे ही गैस ऑन की तो रेगुलेटर ने आग पकड़ ली और फिर यह आग घर फैल गई. मालिक ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी झुलसे गए थे और कुल्लू असपताल में अब इलाज चल रहा है.

कल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के काईस सौर गांव में ढाई मंजिला मकान आग लगने से राख हो गया. घटना में छोटी बच्ची और उसके माता-पिता भी झुलस गए हैं, जिनका अब तक कुल्लू अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल, बच्ची की हालत गंभीर है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की यह घटना है. आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पंहुचे और आग बुझाई. कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी. ऐडीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेज कर नुकसान का आंकलन किया गया है. प्रभावित परिवार को कुल्लू प्रशासन के द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी. घटना में 2 साल की बच्ची नव्या, 24 वर्षीय शारदा और 26 वर्षीय बुधराम घायल हुए हैं.

अग्निशमन विभाग के अधिकारी ठाकुर दास वर्मा ने बताया कि के सौर गांव में एक ढाई मंजिला मकान में आग लगी थी. ग्रामीणों के साथ मिलकर आग को बुझाया गया है. घटना पति पत्नी और बेटी झुलस गए थे. तीनों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकल और एंबुलेंस से कुल्लू अस्पताल भेजा गया. घर में शॉर्ट सर्किट या गैस रिसाव के कारण लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना में घर के नौ कमरे जलकर राख हो गए हैं और 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
मकान मालिक बुध राम ने बताया कि यह घटना सुबह की है. वह खाने बनाने की तैयारी कर रहे थे. जैसे ही गैस ऑन की तो रेगुलेटर ने आग पकड़ ली और फिर यह आग घर फैल गई. मालिक ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी झुलसे गए थे और कुल्लू असपताल में अब इलाज चल रहा है.

कॉपी पेस्ट विद थैंक्स

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *