विजय दिवस की तैयारिया  सुरु 16 वीके सिंह होगे सामिल!

विजय दिवस की तैयारिया  सुरु 16 वीके सिंह होगे सामिल!

विजय दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग बैठक करते मसूरी विधायक
डिफेन्स कालोनी में आयोजित होगा विजय दिवस कार्यक्रम, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह होगे सम्मिलित
विजय दिवस की तैयारियों को लेकर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों संग कालीदास रोड़ स्थित सैनिक कल्याण निदेशालय में बैठक की। बैठक में विजय दिवस की तैयारियों को अन्तिम रुप दिया गया।
विधायक जोशी ने बताया कि 1971 के युद्व में पाकिस्तान पर भारत की जीत के याद में मनाया जाता है। राज्य एवं केन्द्र की सरकारें सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के हित में कार्य कर रही हैं। उन्होनें बताया कि डीएवी पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में तीन हजार से अधिक पूर्व सैनिकों के कार्यक्रम में उपस्थित होने की सम्भावना है
16 दिसम्बर को विजय दिवस का यह कार्यक्रम डिफेन्स कालोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के फुटवॉल मैदान में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वी0के0 सिंह उपस्थित रहेगें
बैठक में मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेन्द्र पंवार, सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक बिग्रेडियर केबी चंद, उप निदेशक जीएस चंद, उप निदेशक कर्नल वीएस थापा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डीके कौशिक, कैप्टन धनीराम नैनवाल, शमशेर सिंह बिष्ट, वीके सजवाण, सुधीर शाही, चन्द्रवीर थापा, कैप्टन सुरेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, अमर सिंह गुसांई सहित सैनिक कल्याण विभाग के ब्लॉक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *