लखनऊ छेड़ छाड़ के मामले में न० वन पर प्रदेश में !
लखनऊ छेड़ छाड़ के मामले में न० वन पर प्रदेश में !
लखनऊ दुनिया भर में अपनी तहजीब के के लिए जाना जाता है लेकिन जिस प्रकार से आज कल बदनाम है वो है महिलाओ से छेड़ छाड़ जहा योगी सरकार ने वुमन सेल बने हुआ है इस के बावजूद शिकायतों का अम्बर लगा हुआ है जह २०१२ आट दस लाख शिकायते दर्ज पुरे प्रदेश में है वही अकेले लखनऊ में ही १ लाख ५३ हजार दर्ज है दुसरे न० पर कानपूर तीसरे पर इलाहबाद चोथे पर वारणसी पांचवे गौरखपुर है और लगभग सभी शहरो का येही हाल है और छेड़ छाड़ में सबसे ज्यदा छात्राए इस का शिकार हो रही है अब देखना होगा की सरकार इस पर क्या कदम उठा पति है या फिर सरकार के दावे बस खोले ही साबित होते है /
लखनऊ / देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/