‘यादव लैंड’ में क्या BJP को पटखनी दे सकेंगे अखिलेश, जानिए यूपी में तीसरे चरण की 10 सीटों का समीकरण!
‘यादव लैंड’ में क्या BJP को पटखनी दे सकेंगे अखिलेश, जानिए यूपी में तीसरे चरण की 10 सीटों का समीकरण!
यूपी में तीसरे चरण के लिए वोटिंग 7 मई को होनी है. समाजवादी पार्टी के लिए इन सीटों को जीतना इस बार डू ऑर डाई जैसा है. क्योंकि अगर एक बार फिर ये क्षेत्र… हाथ से निकल गया तो बीजेपी स्थापित हो जाएगी
उत्तर प्रदेश में 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है. सभी की निगाहें ब्रज और रुहेलखंड क्षेत्रों पर हैं. कोर वोटर्स के लिहाज से देख… चुनाव झेत्र समाज वादी पार्टी का गढ़ है और यादव मुस्लिम बहुलता इन 10 सीटों का इस लिए यादव लैंड के नाम से जाना जाता है।
हालांकि पिछले 2 चुनाव से अपने इस खास मैदान में अखिलेश यादव और उनकी पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही है. इस बार के लोकसभा चुनावों में भी अगर
एटा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, बदायूँ और संभल जैसे निर्वाचन क्षेत्रों में, यादव मतदाताओं का बाहुल्य है. जो सैफई परिवार (मुलायम सिंह यादव परिवार) के लिए सम…
संभल में 50 फीसदी तो बरेली में 33 33 फीसदी आबादी मुस्लिम है. 2014 के चुनावों में सपा ने यहां केवल पांच सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की थी. आजमगढ़