भारत ने चीन को कहा हमारे अंदरूनी मामले में कोई बात नहीं!

भारत ने चीन को कहा हमारे अंदरूनी मामले में कोई बात नहीं!

भारत और चीन के बीच बीजिंग में विदेश मंत्री स्‍तर की बातचीत हो रही है. ये बातचीत इसलिए भी अहम है क्‍योंकि ये वार्ता तब हो रही है जब भारत ने जम्‍मू कश्‍मीर और लद्दाख का विशेष दर्जा खत्‍म कर दिया है. भारत और चीन की इस वार्ता के दौरान ये मुद्दा भी उठा. लेकिन देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ साफ कह दिया कि ये मुद्दा भारत का आंतरिक मुद्दा है.
भारत ने चीन को कहा हमारे अंदरूनी मामले में कोई बात नहीं!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने जम्‍मू कश्‍मीर के मुद्दे को उठाया. इस पर जयशंकर ने कहा कि ये भारत का अंदरूनी मसला है. जयशंकर ने कहा, हमने चीन को संदेश दे दिया है कि भारत ने कश्‍मीर में जो कदम उठाए है वह वहां पर विकास के काम को आगे बढ़ाने के लिए उठाए हैं. हमने न ही किसी की बाउंड्री को छेड़ा है. न ही चीन से लगती सीमा पर कोई छेड़छाड़ की है.
बीजिंग/idea for news keliye dehradun se amit singh negiki report /
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *