बाबा इलाइची में भी है निकोडिन की अधिक मात्र –योग गुरु ज्योति बाबा !
बाबा इलाइची में भी है निकोडिन की अधिक मात्र –योग गुरु ज्योति बाबा !
स्कूल के आस पास बच्चे जिस प्रकार से तम्बाकू और गुटका आदि का सेवन करते है उस के लिए एक अभियान के तहत उत्तराखण्ड से सभी स्कूलों को साथ लेकर एक सपथ समारोह का आयोजन किया जा रहा है और पूरी तरह से इस पर रोक लगनी चाहिए इस के लिए जागरूकता अभियान चलाकर रोकने का प्रयाश किया जायेगा जिस से जो बच्चे नशे का शिकार हो रहे है उन को नशे से बचाया जा सके /जब की उच्च न्याय ने २००३ में इस पर रोक लगई हुई है लेकिन जो लोग इस के शिकार हो चुके है उन से पहले जो अब आनेवाले बच्चे है उन पूरी तरह से इस से बचाया जा सके इस के लिए समाजिक संगठनो के साथ मिलकर 25 नव्म्बर को पुरे प्रदेश में शपथ दिलाई जाएगी और जिस पर प्रकार से बाबा इलाइची में निकोडिन मिलाया जा रहा है और यह जंग फ़ूड की तरह है जिस से बच्चे इस के अदि हो रहे है और नशे की और बढ़ रहे है उन को खसकर रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है/
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /