फ्रैशर ने संस्कृतिक कार्यक्रम से जमाया रंग!
सांई इंस्टीट्यूट आॅफ पैरामेडिकल एण्ड एलाइड साइसेज द्वारा विधार्थियों में एक नई उंमग और प्रतिभा जगाने को लेकर फैशर पार्टी का आयोजन किया गया। लार्ड वंैकटेश स्थित निकट सचिवालय में आयोजित हुये इस कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान के चेयरमैन हरीश अरोडा एवं वाइस चेयरपर्सन श्रीमती रानी अरोडा डीन डाॅं0 वी0 डी0 शर्मा, प्रिसिंपल डाॅ0 संध्या डोगरा ने दीप प्रज्जवलित कर किया कार्यक्रम का शंुभारम्भ सरस्वती वन्दना से किया गया। संस्थान के विभिन्न विभागों द्धारा गढ़वाली, कुमाऊनी, पंजाबी व बाॅलीवुड नृत्य प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैेन हरीश अरोडा ने कहा की वर्तमान समय में युवाओं को कडी मेहनत से गुजरना पड रहा है पहले के मुकाबले प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई है, अपने सपनो को साकार करने के लिए छात्र-छात्राओं को कडी मेहनत से गुजरना होगा ताकि वो अपने सपनो को पूरा कर सके। साथ ही उन्होने विद्याथियों को आगामी परीक्षाओं के लिये शुभकामनाए दी।
इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवम शिक्षकगण व छा़त्र-छात्राएं मौजूद रहे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट ध्