फुटबाल में आज का मुकाबला दिलचस्प होने वाला है !

फुटबाल में आज का मुकाबला दिलचस्प होने वाला है !

भारत के सामने फीफा अंडर-17 विश्व कप में एक और बड़ी चुनौती खड़ी है उसे अपने अंतिम ग्रुप-ए के मैच में मजबूत टीम घाना से भिड़ना है  और यह किसी भी तरह से आसान नहीं होगा क्योंकि उसे अगर अंतिम-16 में जगह बनानी तो दो बार के चैंपियन घाना से  बड़े अंतर से जीत न होगा पहले दो मुकाबलों में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा है  जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में अमेरिका ने भारत को 3-0 से मात दी थी जबकि कोलंबिया ने मेजबान को बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से मात दी थी.लगातार दो हार के बाद अंतिम-16 में पहुंचने के समीकरण घाना के खिलाफ होने वाले मैच पर निभर करता है/

घाना को बड़े अंतर से मात देने के बाद ही उम्मीद करनी होगी कि अमेरिकी टीम कोलंबिया को बड़े अंतर से हरा दे दोनों टीमें बराबर अंकों पर ग्रुप दौर की समाप्ति करती हैं तो गोल अंतर को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा. कोच लुइस नोर्टन दे माटोस के मार्गदर्शन में खेल रही भारतीय टीम ने अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है/ और  कोलंबिया के खिलाफ जैक्सन सिंह ने गोल करते हुए अपना नाम इतिहास के पन्नों में लिखवा लिया है/

दिल्ली /देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *