पैसा डबल होगा…’ टेलर, कैमिस्ट, शॉपकीपर और वकील…क्रिप्टो करेंसी के नाम पर कौन-कौन ठगा गया?
पैसा डबल होगा…’ टेलर, कैमिस्ट, शॉपकीपर और वकील…क्रिप्टो करेंसी के नाम पर कौन-कौन ठगा गया?
हिमाचल के देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह का दावा है कि प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 2 हजार करोड़ रुपये की ठगी हुई है. फिलहाल, अब कांगड़ा पुलिस के पास शिकायत पहुंची थी और केस दर्ज कर लिया गया है.
धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले में क्रिप्टो करेंसी के जरिये निवेश में बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बड़ी संख्या में लोग धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं. अब कांगड़ा के देहरा और पालमपुर में दो जगहों पर एफआईआर दर्ज की गई है. इन दोनों जगहों में कुल 20 करोड़ रुपये की ठगी की शिकायत पुलिसको मिली है. लेकिन दावा है कि पूरे प्रदेश में 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी हुई है. अब कांगड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये पैसे कोर्बियो, बिटक्वाइन और क्रिप्टो करेंसी के नाम पर हुई है.
ब्यूरो से बातचीत में कांगड़ा के पालमपुर के एडवोकेट राहुल गुप्ता भी इस ठगी का शिकार हुए हैं. वह बताते हैं कि उन्हीं की जान पहचान के एक नामी शख्स ने उन्हें झांसा दिया.क्रिप्टों करेंसी के भ्रमजाल में इस कदर उलझाया कि उन्होंने पौने पांच लाख निवेश कर दिए. अलग-अलग आईडी से उन्होंने ये पैसा जमा किया. उन्हें कहा गया ता कि पैसा डबल होगा. लेकिन जो पैसा जमा किया था वो भी वापस नहीं मिला.
दुकानदार उदय तो इस कदर लालच में आ गया कि उसने अपना ही नहीं अपने परिवार की भी जमा पूंजी यानी 16 लाख रुपये इस भ्रमजाल में फंसकर लुटा दिए. कैमिस्ट दीपक कंवर का कहना है कि उन्होंने अपनी जान पहचान के एक शख्स से इस बारे में सुना था कि इसमें म्यूचल फंड से भी ज्यादा तेजी से पैसा डबल होता है, इसलिए उन्होंने नौ लाख रुपये इनवेस्ट किए. पालमपुर में टेलरिंग का काम करने वाले अजय कुमार ने बताते हैं कि वह भी बहकावे में आ गए और 40 हजार लुटा दिए हैं. उन्हें भी पैसा डबल करने का झांसा दिया गया था. देहरा में एक शिकायतकर्ता ने कहा कि उनके ससुर ने भी पैसा लगाया था. बाद में पैसा नहीं मिला तो सदमे में उनकी मौत हो गई है.
कांगड़ा के एएसपी सिटी कांगड़ा वीर बहादुर ने बताया कि पालमपुर के कुछ लोगों की शिकायत पर करीब 18 करोड़ फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया है तो वहीं देहरा में 4 लोगों ने 10 लोगों के ख़िलाफ़ दर्ज करवाई. शिकायत में बताया है कि ढाई करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया है. वीर बहादुर का कहना है कि पुलिस गहनता के साथ इस मामले की इन्वेस्टिगेशन करेगी.
देहरा में डीएसपी कार्यालय पहुंचे विधायक होशियार सिंह ने बताया कि क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में बड़ी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी शामिल हैं. जिन पर लोगों ने विश्वास करके लाखों रुपये निवेश कर दिया. सरकारी कर्मचारियों जिसमें पुलिस कर्मचारी ठगी का शिकार हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस पार्टी को चाहिए कि जांच में यदि उनका कोई नेता या पदाधिकारी पर आरोप लगता है उसे तत्काल पद से हटाएं.
कॉपी पेस्ट विद थैंक्स
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से ब्यूरो रिपोर्ट।