पुराणों में भी जिक्र है चारधाम यात्रा का-सतपाल महाराज!
पुराणों में भी जिक्र है चारधाम यात्रा का-सतपाल महाराज!
उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है इस यात्रा में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे जिसके लिए सरकार द्वारा बेहतर इन्तजाम किये गए है पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने यात्रा के
पुराणों में भी जिक्र है चारधाम यात्रा का-सतपाल महाराज!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
बारे में पुराणों का जिक्र करते हुए कहा यात्रा वामवर्ती होनी चाहिए यात्री देहरादून के विकास नगर से अपनी यात्रा की शुरुआत करें और लाखामण्डल में लाक्ष्यागृह के दर्शन करने के बाद यमुनोत्री गंगोत्री बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद बद्रीनाथ का आर्शीवाद ले कर अपनी सुखद यात्रा पूरी करें , यात्रा में श्र्धलुओ की सुबिधा के लिए जगह जगह हेल्थ कैम्प लगाए गए है , भण्डारा करने वालों को भी अनुमति दी गयी है साथ ही यत्र रूट मर दिक्कत न हो जिसको देखते हुए ऑल व्हेदर रोड का काम भी रोक दिया गया है , कल बद्रीनाथ के कपाट खुल जायेगे उसके बाद यात्रा बिधिवत सुरु हो जाएगी , केदारनाथ में अभी ३ हजार श्रद्धालुओं के रखरखाव की व्यवस्था है उसे और बढ़ाया जा रहा है।
बाइट – सतपाल महाराज , पर्यटन मंत्री
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/