पावन धाम/मन्दिर को लेकर कैबिनेट के निर्णय से होगा सभी शंकाओं का निवारण : भट्ट !
पावन धाम/मन्दिर को लेकर कैबिनेट के निर्णय से होगा सभी शंकाओं का निवारण : भट्ट !
कैबिनेट निर्णय से धाम के नामों के दुरुपयोग की सभी संभावनाएं समाप्त
देहरादून 18 जुलाई । भाजपा ने पावन धामों को लेकर धामी कैबिनेट के निर्णय का स्वागत एवं प्रदेशवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि दिल्ली में निर्मित होने वाले मंदिर को लेकर पहले भी सरकार की मंशा स्पष्ट थी और अब इस निर्णय के बाद धाम को लेकर सभी शंकाएं हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी । उन्होंने इस निर्णय से श्री केदार धाम समेत सभी चार धाम एवं अन्य पवित्र स्थलों के नाम के दुरुपयोग को करने को लेकर उठाई जा रही चिंता को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से सनातन धर्म, संस्कृति एवं परंपराओं की संवर्धक अपनी सरकार के प्रति विश्वास बनाएं रखने पर भी उन्होंने आभार व्यक्त किया है । साथ ही विश्वास दिलाया कि इसी तरह देवभूमि के सनातन स्वरूप बनाए रखने के लिए वह बड़े से बड़ा निर्णय लेने में कभी भी हिचकेगी नहीं । उन्होंने विपक्षी कांग्रेस से भी आग्रह की कि अभी भी समय है, वह जनभावनाओं का सम्मान करते हुए, भगवान के पवित्र एवं पावन धामों को लेकर राजनीति करने की अपनी जिद छोड़ दे।
वहीं उन्होंने अगस्त माह में मानसून सत्र आयोजित करने पर कैबिनेट के निर्णय का स्वागत किया है । वहीं कठुआ में शहीद गढ़वाल राइफल्स के जाबांज जवानों और केदारनाथ विधायक दिवंगत शैला रानी रावत के असामयिक निधन पर कैबिनेट में श्रद्धांजलि अर्पित करने को भी अच्छा प्रयास बताया। इसी तरह 5 लाख तक के ठेके स्थानीय ठेकेदारों को देने एवं किसानों को दिए जाने वाले ऋण से स्टाम्प ड्यूटी की माफी समेत सभी 22 कैबिनेट निर्णयों को जनहित में बताया है ।
मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड