नैनीताल जिले में आपदा होगी तुरंत कंट्रोल में, शुरू हुआ डिजास्टर कंट्रोल रूम, 24 घंटे रहेगा अलर्ट!
नैनीताल जिले में आपदा होगी तुरंत कंट्रोल में, शुरू हुआ डिजास्टर कंट्रोल रूम, 24 घंटे रहेगा अलर्ट!
अगर किसी जगह पर पत्थर गिरने की या भूस्खलन की सूचना हो, तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है. हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं कि जिला प्रशासन ने हर तहसील में कंट्रोल रूम स्थापित किया है. इस कंट्रोल रूम में प्रशासन की ओर से एक टोल-फ्री नंबर प्रदान किया गया है, जिस पर आप फोन करके तुरंत आपदा कंट्रोल रूम की टीम को अपनी समस्या बता सकते हैं.
आप 1077 टोल-फ्री नंबर पर तुरंत घटना की सूचना दे सकते हैं. विशेष तहसील मुख्यालय, हल्द्वानी, के लिए भी आप 05946-250138 या 9639800354 पर सूचना दे सकते हैं. सूचना प्राप्त होते ही, आपदा प्रबंधन की टीम आपकी मदद के लिए तत्पर रहेगी. आपको बता दें कि नैनीताल जिले की हर तहसील में आपदा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है और हर कंट्रोल रूम में एक ऑपरेटर की भी तैनाती की गई है. इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों में जेसीबी मशीनें भी प्रशासन की ओर से तैनात की गई हैं.
24 घंटे आपदा कंट्रोल रूम रहेगा सक्रिय
हल्द्वानी के तहसीलदार संजय सिंह ने बताया कि हमारा आपदा कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा. अगर कहीं से भी कोई आपदा संबंधित शिकायत प्राप्त होती है, तो हमने वहां कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है जो शिकायतों को पंजीकृत करते हैं और संबंधित डिपार्टमेंट से तुरंत संपर्क करते हैं. हम खुद भी जाकर जहां-जहां जलभराव और जनता को समस्या हो रही है, वही हमारे सभी पटवारी और कार्यकर्ता भी काम कर रहे हैं.
फील्ड पर जाकर करें लोगों की मदद
नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अधिक जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि हमारी तहसीलों में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय हैं. वहां पर किसी भी कॉल की डिटेल के माध्यम से हमें जानकारी प्राप्त होती है कि लोगों को समस्या हो रही है. तो हमारी टीम तुरंत उस स्थान पर पहुंचती है और सभी सब-डिवीजनल मैजिस्ट्रेट (सब-डीएम) और तहसीलदारों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे फील्ड पर जाकर लोगों की समस्याओं को समझें और बरसात के इस मौसम में 24 घंटे तैयार रहें.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए नैनीताल से ब्यूरो रिपोर्ट।