देहरादून महा नगर कांग्रेस ने सरकार के विरुद्द नगर सीमा विस्तार को लेकर दिया धरना!
देहरादून महा नगर कांग्रेस ने सरकार के विरुद्द नगर सीमा विस्तार को लेकर दिया धरना!
नगर निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में किये जा रहे परिसीमन के विरोध में देहरादून महानगर के कांग्रेसजनों ने गांधी पार्क में विरोध प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा (ज्ञापन संलग्न है)।
राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रदेशभर के नगर निकायों में मनमाने ढंग से किया जा रहा सीमा विस्तार तर्क संगत नहीं है तथा कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार के जल्दबाजी में लिये गये इस फैसले का कड़ा विरोध करती है। नगर निकायों में किये जा रहे सीमा विस्तार से ग्रामीण क्षेत्रों की कृषि भूमि खुर्द-बुर्द होने के साथ ही पंचायतों का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा। पूर्व में किये गये सीमा विस्तार में जिन ग्रामीण क्षेत्रों को नगर निकायों में शामिल किया गया था उनमें बुनियादी सुविधाओं का आज भी नितांत अभाव बना हुआ है। सीमा विस्तार से पूर्व राज्य सरकार को पहले उन क्षेत्रों में बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करानी चाहिए जिन्हें पूर्व में सीमा विस्तार कर नगर निगम/ नगर निकाय क्षेत्रों में शामिल किया गया है उसके उपरान्त ही पुनः सीमा विस्तार का प्रस्ताव किया जाना चाहिए
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /