देहरादून -नाला निर्माण को मोर्चा ने तहसील में दी दस्तक!

देहरादून -नाला निर्माण को मोर्चा ने तहसील में दी दस्तक!

#नाला न होने से घरों में घुस रहा बरसाती पानी | #पुलिया भी अटी पड़ी हैं मलवे से | विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी, विकास नगर की गैर मौजूदगी में तहसीलदार श्री सुरेंद्र देव को ग्राम लक्ष्मीपुर (जामन खाता) के ग्रामीणों की परेशानियों से अवगत कराया | तहसीलदार श्री देव ने तत्काल कार्यवाही का भरोसा दिलाया | नेगी ने कहा कि ब्रह्मदत्त चौक से लांघा रोड जाने वाली सड़क के बाएं तरफ लक्ष्मीपुर में पेट्रोल पंप से शीतल नदी तक पक्का नाला न होने की वजह से बरसाती पानी लोगों के घरों में घुस रहा है, जिस कारण उनके जान-माल के नुकसान होने की संभावना बनी रहती है |पक्का नाला निर्माण होने तक फिलहाल नाले व पुलिया की सफाई कराई जाने आवश्यक है |प्रतिनिधिमंडल में -मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, दिलबाग सिंह, विजय राम शर्मा, सलीम मुजीबुर्रहमान,अनुपम कपिल, अशोक चंडोक, एम.ए.सिद्दीकी, प्रवीण शर्मा पिन्नी,पूरन सिंह राघव ,मुकेश पसपोला, नानक सिंह, नरेंद्र तोमर,भीम सिंह बिष्ट, यूनुस,सुशील भारद्वाज, विजेंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *