दिल्ली -किसानों को बिना ब्याज का लोन, युवाओं को 10 लाख जॉब और फ्री एजुकेशन, कांग्रेस ने खोला वादों का पिटारा!
दिल्ली -किसानों को बिना ब्याज का लोन, युवाओं को 10 लाख जॉब और फ्री एजुकेशन, कांग्रेस ने खोला वादों का पिटारा!
राजस्थान में कांग्रेस ने वादों की झड़ी लगा दी है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हम हमेशा से वादे पूरे करते हैं. वादा करो मत और अगर करो तो उसे पूरा करो.
राजस्थान के लिए कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. कांग्रेस ने कहा कि घोषणा पत्र में जो भी वादे किए गए हैं उनको पहली कैबिनेट में पास करके पूरा कर देंगे. कांग्रेस ने राजस्थान में अपने वादों का पिटारा खोल दिया है. किसानों से लेकर महिलाओं तक के लिए तमाम बड़े-बड़े वादे कर दिए. आइए जानते हैं कि राजस्थान में कांग्रेस ने जनता से क्या-क्या वादे किए.
कांग्रेस घोषणा पत्र की प्रमुख बातें
1. किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक MSP कानून लाया जाएगा.
2. चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये किया जाएगा.
3. 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.
4. पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया कैडर बनाया जाएगा.
5. गैस सिलेंडर अभी 500 रुपये का मिल रहा है, उसे 400 रुपये किया जाएगा.
राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा पत्र
6. राज्य में RTE कानून लाकर इसके तहत निजी शिक्षण संस्थाओं में भी 12वीं तक की शिक्षा फ्री की जाएगी.
7. मनरेगा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार में 125 से बढ़ाकर 150 दिन किया जाएगा.
8. छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को 5 लाख रुपये तक का बिना ब्याज का लोन दिलाने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी.
9. सरकारी कर्मचारियों को 9,18,27 के साथ चौथी वेतनमान सीरीज और अधिकारियों को एपेक्स स्केल दिया जाएगा.
10. 100 तक जनसंख्या वाले गांवों और ढाणियों को सड़क से जोड़ा जाएगा.
11. हर गांव एवं शहरी वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएंगे.
12. आवास का अधिकार कानून लाकर सभी को आवास दिए जाएंगे.
13. जातिगत जनगणना की जाएगी.
14. पहले से चल रही योजनाओं को और मजबूत किया जाएगा.
मेनिफेस्टो पर क्या बोले खरगे?
राजस्थान में कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करते हुए पार्टी चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मैं एक ही बात कहूंगा कि राजस्थान कांग्रेस का मजबूत गढ़ है. आज से नहीं 1926 में सेंट्रल असेंबली में हमने जो कमिटमेंट किया वो पूरा किया. हम जो वादा करते हैं वो पूरा करते हैं. अपने मेनिफेस्टो की 90 फीसदी वादों को अगर कोई सरकार पूरी करती है तो ये बड़ी बात है.
वादा करो तो उसे पूरा करो
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सी पी जोशी और उनकी टीम को बधाई. मिशन 2030 भी हमारे मेनिफेस्टो का आधार है. खरगे मेनिफेस्टो रिलीज में पधारे हैं, इससे आप कांग्रेस पार्टी की गंभीरता को समझ सकते हैं. मेनिफेस्टो को महत्व देने का काम पहली बार देश में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किया है. हमारा कहना है कि वादा करो मत और करो तो उसको पूरा करो. हेल्थ स्कीम की पूरे देश में चर्चा है. सामाजिक सुरक्षा की बात हमने की है.
डोटासरा ने किया बड़ा दावा
वहीं, सीपी जोशी बोले कि कांग्रेस का घोषणा पत्र विजन 2030 को आधार बनाकर तैयार किया. हमने घोषणा पत्र को कैबिनेट की पहली बैठक में मंजूर कराया. कांग्रेस ने हमेशा घोषणा पत्र को बाइबल की तरह मान्यता दी. और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि हमने अपने पिछले मेनिफेस्टो के 98 फीसदी वादों को पूरा किया. हम अपने सभी वादों को पहली कैबिनेट में पास करेंगे. हमारी सरकार राजस्थान में इस बार फिर बनेगी.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट.