तूफान से प्रभावित 19 परिवारों को चैक वितरित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी

तूफान से प्रभावित 19 परिवारों को चैक वितरित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी

भारी हिमपात के चलते आईटीबीपी के वाहनों से बुरासखण्डा पहुॅचे मसूरी विधायक

देहरादून 17 जनवरी: शुक्रवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भारी बर्फबारी के बावजूद बुरासखण्डा में प्रभावित परिवारों को दैवीय आपदा के अन्र्तगत राहत राशि के चैक वितरित किये। भारी हिमपात की सम्भावना को देखते हुए विधायक जोशी यहां पर आईटीबीपी के वाहनों में सवार होकर गये थे।
विगत दिनों तूफान के कारण ग्राम बुरासखण्डा में 19 परिवारों के मकानों की छत उड़ गयी थी, जिसके बाद विधायक जोशी के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने मौका मुआयना किया था। जिसमें सभी 19 परिवारों को दैवीय आपदा के मद के अन्र्तगत अहेतुक एवं गृह निर्माण हेतु रुपये 7000 की धनराशि प्रत्येक परिवार को दी। विधायक जोशी ने कहा कि क्षेत्र में दैवीय आपदा से किसी भी प्रकार की सहायता के लिए वह तत्काल मौके पर पहॅुचने का प्रयास करते हैं। उन्होनें बताया कि विगत दिनों टिहरी बाईपास मार्ग पर वाहन दुर्घटना वाले स्थान पर पैराफिट और क्रश बैरियर लगाने के लिए जिलाधिकारी को बताया गया है। इस दौरान विधायक जोशी ने बुरासखण्डा में गरीब लोगों को कम्बल भी वितरित किये।
इन्हें चैक वितरित किये: पार्वती देवी पत्नी सरोपा सिंह, चमनी देवी पत्नी श्री प्रेम सिंह, भरत सिंह पुत्र प्रेम सिंह, हुकुम सिंह पुत्र डलू, वीर सिंह पुत्र डलू सिंह, लाखीराम पुत्र हरी, राजेन्द्र सिंह पुत्र लाखीराम, अम्बिका जोशी पुत्र पुरुषोत्तम जोशी, प्रेम सिंह पुत्र मुन्शीराम, सबल सिंह पुत्र मुन्शीराम, वीर सिंह पुत्र मुन्शीराम, जगत सिंह पुत्र थोपू सिंह, मोहन सिंह पुत्र प्रेम सिंह, भरत सिंह पुत्र थोबू सिंह, बलवीर सिंह पुत्र पूरण सिंह, बचन सिंह पुत्र केसर सिंह, जब्बर सिंह पुत्र किशन सिंह, सूरत सिंह पुत्र किशन सिंह, सूरत सिंह पुत्र धन सिंह।
इस दौरान मसूरी भाजपा के अध्यक्ष मोहन पेटवाल, जिला पंचायत देहरादून के उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, अनुज कौशल, पार्षद संजय नौटियाल, जगदीश पयाल, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चैहान, घनश्याम नेगी, सुन्दर सिंह पयाल, प्रधान नरेन्द्र मेलवान, कनिष्ठ प्रमुख राजपाल, ग्राम प्रधान निर्मला देवी आदि उपस्थित रहे।

आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *