जी20 के दौरान दिल्ली में क्या खुला, क्या बंद? जानिए अपने हर सवाल का जवाब!

जी20 के दौरान दिल्ली में क्या खुला, क्या बंद? जानिए अपने हर सवाल का जवाब!

जी20 समिट के दौरान दिल्ली में क्या-क्या बंद रहेगा और क्या-क्या खुला, इसको लेकर लोगों के दिमाग में कई सवाल हैं, आइए इनके जवाब जानते हैं.

दिल्ली (Delhi) में 9 और 10 सितंबर को जी20 समिट आयोजित होनी है. इसके लिए दिल्ली में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जी20 को लेकर दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. कई जगहों पर आवाजाही पर प्रतिबंध भी रहेंगे. वहीं, मेट्रो, फूड डिलीवरी, दिल्ली में रास्तों के डायवर्जन और इससे जुड़े तमाम सवाल लोगों के दिमाम घूम रहे हैं. पहले ये भी दावा किया गया था कि जी20 समिट के दौरान दिल्ली में लॉकडाउन जैसी स्थिति होगी. लेकिन ऐसा नहीं है. दिल्ली पुलिस इससे साफ मना कर चुकी है. आइए जानते हैं कि दिल्ली में जी20 समिट के दौरान क्या-क्या खुला रहेगा और क्या बंद होगा?

क्या मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद?

दिल्ली पुलिस ने जी20 समिट की तैयारियों के तहत डीएमआरसी से मेट्रो के उन स्टेशन के गेट बंद रखने की अपील की थी, जो वीवीआईपी के ठहरने की जगहों, उनके आने-जाने के रास्तों और आयोजन वाली जगह की ओर खुलते हैं, पर बाद में ये अपील वापस ले ली गई. बता दें कि जी-20 देशों के नेताओं की समिट 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शन केंद्र ‘भारत मंडपम’ में होगी. डीएमआरसी को भेजे गए लेटर में दिल्ली पुलिस ने मोती बाग के दो, खान मार्केट के तीन और आईटीओ मेट्रो स्टेशन के पांच गेट सहित 20 से ज्यादा मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रखने का अनुरोध किया था. हालांकि, अपने इस अनुरोध दिल्ली पुलिस वापस ले चुकी है.

दवाओं के अलावा अन्य डिलीवरी सेवाएं रहेंगी बंद

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि जी20 समिट के दौरान नई दिल्ली जिले में दवाओं के अलावा सभी तरह की ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस पर रोक रहेगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, जरूरी सेवाएं जैसे डाक और मेडिकल सर्विस, मेडिकल जांच के लिए सैंपल इकट्ठा की नई दिल्ली जिले में अनुमति होगी. हालांकि, इस दौरान वाणिज्यिक गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी. ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस की अनुमति नहीं होगी लेकिन दवाओं की डिलीवरी हो सकेगी

कौन-कौन कर सकेगा यात्रा?

ये भी साफ कर दिया गया है कि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर मेट्रो सर्विस प्रभावित नहीं होगी. उन्होंने कहा कि वीआईपी आवाजाही और सुरक्षा प्रतिबंधों की वजह से स्टेशनों पर 10-15 मिनट के लिए गेट बंद किए जा सकते हैं. लेकिन सुप्रीम कोर्ट स्टेशन के अलावा अन्य स्टेशनों पर मेट्रो सेवा पर असर नहीं होगा. ये भी बताया गया कि जिन लोगों ने नई दिल्ली जिले में होटल बुक किए हैं, जो एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन से आ या जा रहे हैं, उनको यात्रा की अनुमति होगी. हालांकि, उन्हें अपना टिकट, बुकिंग की जानकारी और अन्य वैध दस्तावेज दिखाने पड़ सकते हैं.

इस देशों के राष्ट्राध्यक्ष आएंगे दिल्ली
कॉपी पेस्ट विद थैंक्स

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *