चुनो उसे जो आप की सुने ईमानदार निर्दलीय उम्मीदवार को!   

चुनो उसे जो आप की सुने ईमानदार निर्दलीय उम्मीदवार को!   

वार्ड न० 27 (झण्डा वार्ड) से ईमानदार, कर्मठ, जुझारू, अवनीश गुप्ता (वरिष्ठ पत्रकार) ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोककर बीजेपी, कांग्रेस व अन्य पार्टी के उम्मीदवारों के पसिने छुड़ा दिये। अवनीश गुप्ता जी के अचानक यू मैदान में उतरने से बाकी उम्मीदवारों में हड़कंप सा आ गया है। झंडे वार्ड की जिस सीट को कई वर्षो से भाजपा बिना किसी जोर आजमाइश व बिना कोई विकास कार्य करवाये सामने कोई प्रबवल दावेदार न होने से आसानी से जीतती हुई आई है, अब अवनीश गुप्ता के मैदान में आने से मेहनत करनी पड़ रही है। देखना ये होगा की अब भाजपा इस सीट को कैसे बचाये रखती हैं क्योंकि समीकरण सीट अवनीश गुप्ता की ओर जाते हुए इशारा कर रहे हैं।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून  से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *