क्या होगी कल मन की बात बने रहे मन की बात में !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश वासियों से रेडियो पर मन की बात कर समझाने की कोशिश कर रहे है लेकिन देशवासियों से ज्यादा उन के मंत्रीगण और विधायक कार्यकर्ताओ में मोदी को सुनने की लालसा रहती है जहा तक बात करे देश वासियों की उन को तो शायद यह भी नहीं मालूम होगा की मन की बात किस वक्त होगी यह देखने वाली बात है/ चलो कम से कम भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओ के माद्यम से मन की बात देश वासियों को सुनने को मिलती येही बड़ी बात कल मन की बात में मोदी जी क्या क्या एजेंडा होगा यह कल ही पता चल पायेगा/
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/