क्या इंग्लिश भारतीय भाषा है-वाद विवाद!
क्या इंग्लिश भारतीय भाषा है इसको लेकर आज डीएवी कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता मंत्रणा डिबेटिंग सोसायटी के द्वारा कराई जा रही है इस मौके पर सोसाइटी की
क्या इंग्लिश भारतीय भाषा है-वाद विवाद!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
कन्वीनर ओणिमा शर्मा ने बताया कि आज पूरे देश में जिस प्रकार अंग्रेजी भाषा एक दूसरे को कटाक्ष करती है चाहे वह विदेश हो या देश हालांकि देश के अंदर लगभग सभी क्षेत्रीय भाषाओं को मिलाकर 400 से अधिक भाषाएं बोली जाती है परंतु जहां तक अंग्रेजी भाषा के माध्यम की बात है वह एक ऐसी भाषा है जो पूरे विश्व के अंदर बोली और समझी जा सकती है परंतु जहां तक सवाल अंग्रेजी को मातृभाषा बढ़ाने की है वह नहीं हो सकती मातृभाषा अगर बात उत्तराखंड की करें तो हिंदी और संस्कृत ही है इसी को लेकर आज डिबेट में भी छात्र-छात्राओं द्वारा अलग-अलग तरीके से इस पर वाद विवाद किया जा रहा है
बाइट ओणिमा शर्मा कन्वीनर मंत्रणा डिबेटिंग सोसा
आइडिय फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /