कलिका मार्ग के समस्त क्षेत्र वासियोँ की तरफ से राम मंदिर निर्माण योजना की सभी देश वसीयो को हार्दिक बधाई।
LIFE SAVER “”BLOOD” GROUP
कलिका मार्ग के समस्त क्षेत्र वासियोँ की तरफ से राम मंदिर निर्माण योजना की सभी देश वसीयो को हार्दिक बधाई।
कलिका मार्ग के समस्त क्षेत्र वासियोँ की तरफ से राम मंदिर निर्माण योजना की सभी देश वसीयो को हार्दिक बधाई एवं शुबकामनाएं
हमारे LIFE SAVER “BLOOD” GROUP
एवं समस्त कलिका मार्ग वासियो की तरफ से आज श्री राम मंदिर निर्माण के महोत्सव पर आज हम छेत्र वासियो ने इस पर्व इस ख़ुशी के मौके पर खीर के प्रशाद का एवं दिया बत्ती का कार्यक्रम रखा है जिसमे हमारा सहयोग एवं योगदान देने वाले
अनिकेत भरतरी, हरदेश लूथरा, दीपक लेमन वाले, हरीश जी, जतिन गुलाटी जी, उत्सव कालरा जी, पर्व कालरा जी मोनू जी, जितेश गुलाटी, जैज़ नागपाल जी, विनायक मिश्रा जी, दीपक शर्मा जी और दिव्ये सेठी जी एवं समस्त व्यापारियों का मे धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होने इस पर्व Ur महोत्सव मे चार चाँद लगाए
अनिकेत भरतरी
हरदेश लूथरा
आईडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से ईंट सिंह नेगी की रिपोर्ट।