औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के लिए कार्यशाला- जी.एस लक्ष्मी!

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के लिए कार्यशाला- जी.एस लक्ष्मी!

केन्द्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (आई.एस.विंग) नई दिल्ली द्वारा सोमवार को देहरादून के एक स्थानीय होटल में 12 राज्यों के अर्थ एवं संख्या निदेशालयों के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के जानकार अधिकारियों हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए प्रभारी सचिव, नियोजन विभाग डा0 रंजीत कुमार सिन्हा ने अपेक्षा की कि सांख्यिकीय तकनीकि में नये विचारों को सम्मिलित किये जाने पर जोर दिया जाय। 
निदेशक, अर्थ एवं संख्या द्वारा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक तैयार करने में आ रही परेशानियों से अवगत कराया गया। इसके साथ ही केन्द्रीय सांख्यिकीय कार्यालय से अपेक्षा की कि राज्यों को समुचित मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करें। 
उक्त कार्यशाला में केन्द्रीय सांख्यिकीय कार्यालय की उप महानिदेशक सुश्री जी.एस.लक्ष्मी, उप महानिदेशक(क्षेत्रीय कार्य संकाय देहरादून) राजेश कुमार, निदेशक केन्द्रीय सांख्यिकीय शराजेश शर्मा, निदेशक सुशील कुमार, संयुक्त निदेशक डाॅ.मनोज कुमार, उप निदेशक जी.एस.पाण्डेय, श्रीमती रश्मि हलधर, अर्थ एवं संख्या निदेशालय से अपर सांख्यिकीय अधिकारी श्रीमती नलिनी ध्यानी, श्री गोपाल गुप्ता, सन्दीप पाण्डेय, श्री ब्रिजेश कुमार, रितेश कुमार एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *