ऐन इवनिंग इन मसूरी* मसूरी की एक शाम वैलेंंंटाइन डे के नाम लुफ्त उठाने सुनहरा मौका।
ऐन इवनिंग इन मसूरी*
मसूरी की एक शाम वैलेंंंटाइन डे के नाम लुफ्त उठाने सुनहरा मौका।
दिनांक १४ फरवरी २०२० दिन शुक्रवार को मसूरी स्थित कैफे वोइला में दोपहर के १२:०० बजे से शाम ४:०० बजे के मध्य ” *इवनिंग इन मसूरी* “नामक एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो की *इवेंटेशन* संस्था के अन्तर्गत आयोजित होगा। कार्यक्रम का आयोजन आयोजक *प्रियांशु श्रीवास्तव .के रक्षण में संपन्न होगा। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अतिथियों के प्रवेश पास हेतु ₹२००० (प्रति युगल)की धन राशि निर्धारित की गई है। कार्यक्रम को रोचक बनाने हेतु लाइव संगीत, क्विज़ प्रतियोगिता , कॉमेडी शो एवं जलपान के साथ ही नृत्य प्रतियोगिता को भी शामिल किया गया है। अतः कार्यक्रम को सुंदर एवं सफल बनाने हेतु हमारे प्रेस एवं मीडिया बंधुओ से सविनय निवेदन है की कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज करें और कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारी मदद करें।
निवेदक-
प्रियांशु श्रीवास्तव
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश–8970779337-9634581007.
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए मसूरी से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
