एम्स मेडिकल कॉलेज, ऋषिकेश में एलाइड हेल्थ साइंसेज विद्यार्थियों की फ्रेशर्स एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन

एम्स मेडिकल कॉलेज, ऋषिकेश में एलाइड हेल्थ साइंसेज विद्यार्थियों की फ्रेशर्स एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन

एम्स मेडिकल कॉलेज, ऋषिकेश में एलाइड हेल्थ साइंसेज विद्यार्थियों की फ्रेशर्स एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान वर्ष 2021 बैच के विद्यार्थियों द्वारा 2020 बैच को फेयरवेल दी गई, जबकि 2022 बैच के छात्र-छात्राओं की फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया।
मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह का एम्स की संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रोफेसर जया चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान कॉलेज के कई फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे।

इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स प्रो. जया चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों द्वारा की गई फ्रेशर्स व फेयरवेल पार्टी के आयोजन की सराहना की, उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में पहली बार फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया है, उन्होंने इसे विद्यार्थियों का रचनात्मक प्रयास बताया।

डीन एएचएस डॉ. सुनीता मित्तल ने एएचएस को विशिष्ट तथा अनोखा कोर्स बताते हुए विश्वास दिलाया कि छात्रों की उत्तरोत्तर उन्नति के लिए शैक्षणिक स्तर पर हमेशा सतत प्रयास किया जाएगा।

डीन एग्जामिनेशन डॉ. अनीसा मिर्जा ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें कुछ प्रेरक प्रसंग सुनाए।
नेत्र रोग विभाग की डॉ. नीति गुप्ता ने विद्यार्थियों को पठन-पाठन के साथ साथ शिक्षणेत्तर गतिविधियों व मनोरंजन से भी जुड़ने को प्रेरित किया।

अरोमा व फ्लैशबैक के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, रैंप वॉक, प्रश्नोत्तरी सहित कई शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।

इस अवसर पर वर्ष 2022 बैच की अरोमा नामक फ्रेशर्स पार्टी के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नरेंद्र, सोनी, हनी, निशा आदि ने बढ़चढ़कर भागीदारी की।

इस दौरान विभिन्न चरणों में आयोजित भिन्न भिन्न प्रतियोगिता के अव्वल प्रतिभागियों की घोषणा की गई, जिसमें बेस्ट एंटरटेनर का खिताब सोनी झा ने जीता तो वहीं लाइमलाइट ऑफ द बैच का खिताब नरेंद्र ने जीता।

समारोह के तहत फ्लेश बैक नामक वर्ष 2020 बैच की फेयरवेल पार्टी के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए विजेता चुने गए।
जिसमें बेस्ट एंटरटेनर का पुरस्कार अक्षत सलूजा ने जीता तो मिस्टर फ्लेशबैक का खिताब गौतम कुंडलिया जबकि मिस फ्लेशबैक का खिताब निकिता आनंद ने जीता।

योगेश कच्छावा, सेजल जैन, पल्लवी व निधि श्री के संचालन में आयोजित समारोह में सब डीन डॉ. वंदना, माइक्रोबायोलॉजी के डॉ. अंबर के अलावा
आयोजन से जुड़े आयुष कांत, विशाल गुप्ता, पृथ्वी सिंह,आकांक्षा, याशिका,रोहिताश, निक्की,नीति,अंकित,संजय,प्रियंका, ऋषभ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *