उत्तराखंड : पेसिफिक मॉल देहरादून ने सालाना भोजन वितरण अभियान के 10 सालों का मनाया जश्न

उत्तराखंड : पेसिफिक मॉल देहरादून ने सालाना भोजन वितरण अभियान के 10 सालों का मनाया जश्न

देहरादून, 3 जनवरी, 2023 पेसिफिक मॉल देहरादून ने सॉल्ट फूड कोर्ट के साथ साझेदारी में अपनी अनूठी पहल सालाना भोजन दान अभियान के दस सालों का जश्न मनाया। 1 जनवरी को मॉल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान उदारता और सामुदायिक भावना का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला।

इस साल का अभियान समजा कल्याण के लिए एक दशक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें जाने-माने ब्राण्ड्स जैसे बर्गर किंग, गियानीज़, सबवे, केएफसी, चिलीज़ और कई अन्य ब्राण्ड मॉल परिसर में शामिल हुए।

अभिषेक बंसल, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, पेसिफिक ग्रुप ने पिछले दस सालों के दौरान समुदाय से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा ‘यह पहल हमारे दिलों के बेहद करीब है, और हम इसमें हिस्सा लेने वाले ब्राण्ड्स एवं समर्थकों के प्रति आभारी हैं।’’
गब्बर बस्ती के वंचित बच्चों को 1200 से अधिक भोजन के पैकेट बांटे गए। बच्चों को पोषक आहार उपलब्ध कराने के साथ-साथ इस आयोजन ने ऐसा मंच प्रदान किया जहां एकजुटता और समाज कल्याण की भावना देखने को मिली। सॉल्ट फूड कोर्ट के साथ साझेदारी ने क्षेत्र में भोजन की कमी की समस्या को दूर करने में योगदान दिया।

पेसिफिक मॉल, देहरादून के सेंटर डायरेक्टर श्री रोहित मिश्रा ने इस नेक काज को अपना सहयोग प्रदान किया। उनके प्रयासों की वजह से कार्यक्रम का आयोजन सुचारू रूप से हुआ और भोजन वितरण का प्रबन्धन भी उत्साह एवं समर्पण भाव से किया गया।

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *