उत्तराखंड : परमार्थ की गंगा आरती में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह, डीएम व एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं लिया जायजा
उत्तराखंड : परमार्थ की गंगा आरती में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह, डीएम व एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं लिया जायजा
गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में शामिल होंगे। गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस व प्रशासन सुरक्षा-व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने में जुट गया है। गुरुवार को जिलाधिकारी पौड़ी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लक्ष्मणझूला पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
गृहमंत्री अमित शाह देहरादून में आयोजित हो रही निवेशक सम्मेलन में प्रभाग करने पहुंच रहे हैं। निवेशक सम्मेलन में शामिल होने के बाद वह परमार्थ निकेतन गंगा आरती में शामिल होंगे। इससे पूर्व वह परमार्थ के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से भी भेंट करेंगे।
गुरुवार को गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी पौड़ी डा. आशीष चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे लक्ष्मणझूला पहुंचे। उन्होंने गृहमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत, तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। लक्ष्मणझूला क्षेत्रांतर्गत परमार्थ निकेतन व अन्य कार्यक्रम स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों को परखा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने वीवीआइपी कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयार किए गए कंट्रोल रूम एवं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के सुचारू रूप से कार्य करने के संबंध में अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रांतर्गत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन, वाहन चेकिंग, होटल ढाबों की नियमित रूप से चेकिंग करने के लिए क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को निर्देशित किया।
आज जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम में सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स व प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर ब्रीफिंग करेंगे।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |