ई-चालान के बाद मौके पर ही निस्तारण!
ई-चालान के बाद मौके पर ही निस्तारण!
पिछले एक साल से चल रही कवायद आखिरकार यातायात पुलिस की पूरी हो गई है ई चालान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है अब यातायात पुलिसकर्मी ई चालान की मशीन के जरिये चालान किया करेंगे।
ई-चालान के बाद मौके पर ही निस्तारण!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
साथ ही अब वाहन चालक मौके पर ही अपने जुर्माने का भुगतान पेटीम ओर गूगल पे से कर सकेंगे।हालांकि अभी यह मशीन 2 हफ्ते के लिए ट्रायल पर है ओर ट्रायल के समय जो भी दिक्कतें आती है उनको पूरा करके पूरे जनपदों में यह मशीन सुचारू रूप से काम करेगी।वही एसपी ट्रैफिक प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से 136 ई चालान मशीन मिली है,ओर सभी सीपीयू कर्मचारी को मशीन दे दी गई।ओर अब इस ई चालान मशीन से गाड़ी कि सभी डिटेल ले सकेंगे।
बाइट-प्रकाश चन्द्र आर्य(एसपी ट्रैफिक)
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!