आज दिनांक 16फरवरी 2020 को लखनऊ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कमाण्ड कंट्रोल सेंटर में स्थापित आई टी एम एस

आज दिनांक 16फरवरी 2020 को लखनऊ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कमाण्ड कंट्रोल सेंटर में स्थापित आई टी एम

 

आज दिनांक 16फरवरी 2020 को लखनऊ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कमाण्ड कंट्रोल सेंटर में स्थापित आई टी एम एस (integrated traffic management system)का मंडलायुक्त लखनऊ तथा पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय नगर आयुक्त लखनऊ डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ,पुलिस उपायुक्त यातायात चारु निगम ,स्मार्ट सिटी पी एम सी, टेक्नोसिस कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।कमांड सेंटर में लगे सिस्टम को बारीकी से देखने के बाद निम्नानुसार निर्णय लिए गए :
1.सम्पूर्ण कार्य को प्रत्येक स्थिति में 20 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाए।
2.ट्रैफिक सिग्नल एवम ITMS सिस्टम लगाने में जिन विभागों से समन्वय में समस्या आ रही है उसे तत्काल दूर किया जाए।आयुक्त महोदय द्वारा ट्रैफिक लाइट लगाने में आ रही समस्या पर NHAI के विभागीय अधिकारी से वार्ता की गई और उन्हें सहयोग करने के निर्देश दिए गए।
3.समीक्षा में जिन चौराहो पर ट्रैफिक लाइट्स या अतिरिक्त ANPR कैमरा, servilaince camera स्थापित करने या लोकेशन चेंज करने की आवश्कता हो को चिन्हित कर ट्रैफिक पुलिस के साथ संयुक्त निरीक्षण कर तत्काल आख्या देने के लिए निर्देश दिए गए।
4.पूर्व से ही पुलिस विभाग द्वारा संचालित DRISTI योजना के अंतर्गत स्थापित 280 कैमरों को ITMS में अडॉप्ट करने के लिए अतिरिक्त प्रस्तावित व्यय को स्मार्ट सिटी बोर्ड बैठक में रखने हेतु निर्देशित किया गया।फरवरी माह के अंत तक DRISTI के सभी कैमरों की फीड ICCC में terminate करने हेतु TECHNOSYS फर्म के वेंडर को निर्देश दिए गए ।
5.पुलिस आयुक्त लखनऊ से आवश्यकतानुसार पुलिस बल प्राप्त कर सभी चौराहों से अवैध वेंडर्स को हटाने एवम चौराहो को अतिक्रमण मुक्त बनाने का कार्य 29 फरवरी तक कराने के एवं इस कार्य मे नगर निगम की डेडिकेटेड टीम लगाने के निर्देश दिए गए ।
6. ITMS के अंतर्गत लगाए गए सिस्टम से चौराहों पर ट्रैफिक कंजेशन में कितनी कमी आयी और police servilaince में कितना इफेक्टिव सपोर्ट मिला उसका दैनिक विश्लेषण फर्म द्वारा प्रस्तुत किया जाए।
7.माह फरवरी के अंत तक trial एंड error system को फुलप्रूफ बना लिया जाए ।
8.Automatic chalan सिस्टम को मार्च से शतप्रतिशत इफेक्टिव बनाया जाए और उसकी पाक्षिक रिपोर्ट मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर को दी जाए।
समीक्षा में यह पाया गया कि स्मार्ट सिटी के ITMS(integrated command controll system)project के सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए है।इससे ध्वनि प्रदूषण में कमी आयी है तथा चौराहो एवम मार्गो पर यातायात के समय मे कमी आयी है।इस योजना के पूर्णतः लागू होने पर लखनऊ की यातायात व्यवथा में आमूल चूल परिवर्तन आएगा।इस सिस्टम में लगे 20 VMS (varriable massage sighnege)से ट्रैफिक जागरूकता संदेश एवम ट्रैफिक डायवर्सन संदेश प्रसारित होने से विगत दिनों हुए विश्वस्तरीय आयोजन Defence Expo 20 में यातायात का प्रवाह बनाए रखने में सुगमता हुई।कमाण्ड सेंटर से चौराहो पर लगे ITMS के PA system पर decongetion एवम गलत रूप से पार्क वाहनों हेतु चेतावनी दिए जाने के कार्य को भी देखा गया एवं इसे और इफेक्टिव बनाने का निर्देश दिया गया।
आयुक्त महोदय ने पुलिस आयुक्त एवम ट्रैफिक पुलिस के साथ प्रत्येक माह स्मार्ट सिटी मिशन के अधिकारियों की बैठक किये जाने को कहा, जिससे अंतर्विभागीय समन्वय से यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सके।
आयुक्त महोदय ने समीक्षा के अंत मे पुनः 20 मार्च तक समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश Technosys को दिए । जिससे कि उच्च स्तर से अनुमति प्राप्त कर परियोजना का लोकार्पण कराया जा सके।

आइडिया फ़ॉर न्यूज़  के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *