३३ साल लग गए मेहरबान आते आते!

३३ साल लग गए मेहरबान आते आते!

इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री का जलवा आज भी बरकरार है अपने करियर के दौरान शास्त्री ने जैसे-जैसे नए कीर्तिमान बनाए वैसे-वैसे उनके फैन्स की संख्या बढ़ती रही है उनके फैन   फेहरिस्त में केवल आम लोग नहीं थे बल्कि सिनेमा जगत की हस्तयों सामिल है गुजरे जमाने की अभिनेत्री और वर्तमान में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता खुशबू सुंदर का ख्वाब भी तब सच हो गया, जब वह टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री के साथ सेल्फी लेने में कामयाब रही  भारतीय सिनेमा जगत में एक्ट्रेस के तौर पर मशहूर रहीं खुशबू रवि शास्त्री की जबर्दस्त फैन रही हैं खुशबू ने अपना सफर हिंदी फिल्मों से बतौर बाल कलाकार के रूप में शुरू किया था. उनकी पहली फिल्म ‘द बर्निंग ट्रेन थी, जो 1980में आई थी. इसके गाने ‘तेरी है जमीन तेरा आसमान’ में वह पहली बार नजर आईं. उसके बाद उन्होंने नसीब, लावारिस, कालिया और दर्द का रिश्ता जैसी फ़िल्में भी की. खुशबू ने अपने खुशी ट्विटर पर जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट किया- मेरा सपना सच हो गया… आखिरकार मैं अपने हीरो रवि शास्त्री से मिली… मेरा धैर्य काम आया… उनसे मिलने के लिए 33 साल तक इंतजार करना पड़ा है/

दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *