हरीश रावत ने होली मिलन कार्यक्रम किया आयोजित!

हरीश रावत ने होली मिलन कार्यक्रम किया आयोजित!

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने आवास पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए। पर्वती होली समिति अल्मोड़ा, ऋषिकेश और देहरादून से आए गीतकारों ने सबका मन गढ़वाली, कुमाउनी लोकगीतों से मोह लिया/ रावत ने होली मिलन कार्यक्रम में आये सभी लोगो से भेंट की और चन्दन का टीका लगाकर सबका स्वागत किया और कहा कि मैंने अपने भाजपा के साथी रमेश पौखरियाल निशंक, अजय भटट् व अन्य दोस्तो को भी बुलाया था शायद वें किसी कार्य में व्यस्त रहे हो जो नही आ पाए, होली के त्योहार आपसी भाईचारे का है इसे हमें मिल कर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली का पर्व हम सभी को आपसी एकता और भाईचारे को बनाये रखने का संदेश देता है, राष्ट्रीय जीवन के हर्ष उल्लास बढ़ाता है।
होली मिलन कार्यक्रम में विधायक मनोज रावत, ममता राकेश, हरीश धामी, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, दिनेश धनै, जनरल टी.पी.एस. रावत, तिलक राज बेहड़, मातबर सिंह कण्ड़ारी, पूर्व विधायक राजकुमार, राजेन्द्र भण्डारी, प्रभुलाल बहुगुणा, नरेन्द्र सिंह बिन्द्रा, समर भण्ड़ारी, समाजवादी पार्टी से एन एस सचान, कूर्मांचल परिक्षद के कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, नजमा खान, कमलेश रमन, जोत सिंह बिष्ट, विवके शर्मा, परमजीत सिंह, गुलाब सिंह सजवाण, आशा टम्टा, हरिद्वार महिला कांग्रेस, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा खिनालु के गुटके, मड़वे के लडड़ू, पल्लर, ठंड़ाई, जलेबी, गुझिया, पानी के बतासे सहित पहाड़ के व्यंजनो का भी स्वाद सभी को कराया।  
इस अवसर पर गायक गिरिश बरगली सहित अनेक कलाकारों द्वारा होली से सम्बंधित गीतो की प्रस्तुति दी गई। 
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *