स्मार्ट सिटी के लिए हाई पावर कमेटी– मुख्य सचिव!
स्मार्ट सिटी के लिए हाई पावर कमेटी– मुख्य सचिव!
स्मार्ट सिटी की स्थापना के लिए गठित हाई पावर कमेटी की बैठक बुधवार को सचिवालय में मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में एसपीवी(स्पेशल परपज वेहिकल) के गठन का अनुमोदन किया गया। तय किया गया कि शहरी विकास विभाग स्मार्ट सिटी परियोजना का नोडल विभाग होगा। सचिव, शहरी विकास पदेन मिशन डायरेक्टर होंगे। एसपीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) की तैनाती होने तक उपाध्यक्ष एमडीडीए दायित्व देखेंगे।
बताया गया कि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के नाम से कंपनी का गठन कर लिया गया है। इसमें 49997 इक्वटी शेयर उपाध्यक्ष एमडीडीए, 49997 इक्वटी शेयर नगर आयुक्त, देहरादून और एक-एक शेयर सचिव, एमडीडीए और सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, एमडीडीए का होगा। आयुक्त गढ़वाल बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में उपाध्यक्ष एमडीडीए, नगर आयुक्त देहरादून और निदेशक शहरी विकास विभाग होंगे। परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए पीडीएमसी (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट कंसल्टेंट्स) की तैनाती जल्द कर ली जाएगी।
बैठक में मेयर देहरादून श्री विनोद चमोली, अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, सचिव आवास श्री अमित सिंह नेगी, सचिव शहरी विकास श्रीमती राधिका झा, सचिव वन अरविंद सिंह ह्यांकी, उपाध्यक्ष एमडीडीए श्री विनय शंकर पाण्डेय, आयुक्त गढ़वाल श्री विनोद शर्मा, सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री विनोद सिंघल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !