सिल्ला गांव के पीड़ित परिवारों किया जायेगा विस्थापित-गणेश जोशी!

सिल्ला गांव के पीड़ित परिवारों किया जायेगा विस्थापित-गणेश जोशी!

आपदा प्रभावित गांव सिल्ला के पीड़ित परिवारों संग जिलाधिकारी से वार्ता करते मसूरी विधायक जोशी।

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने जिलाधिकारी एम0 मुरुगेशन के साथ डीएम कैम्प कार्यालय में मुकालात कर आपदा प्रभावित गांव सिल्ला के भवनविहीन एवं भूमिविहीन परिवारों को अन्यत्र विस्थापित करने की बात कही। ज्ञात हो कि इस गांव में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों को हाल जाना था और सरकार के माध्यम से हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया था। लगभग एक माह का समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने आपदा प्रभावित गांव सिल्ला की खबर तक नहीं ली। 

शनिवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सिल्ला गांव के प्रभावित परिवारों के विस्थापन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया और कहा कि पूर्णतयाः पीड़ित परिवारों को अन्यत्र विस्थापन किया जाना नितान्त आवश्यक है। उन्होनें बताया कि गांव के 14 परिवार ऐसे हैं जिनका गांव में अब कुछ भी नहीं बचा। ग्रामीणों के दर्द को साझा करते हुए बताया कि अभी भी कई परिवार गांव के दूसरे घरों में रह रहे हैं क्योंकि गांव में उनके अपने घर बचे ही नहीं। उन्होनें बताया कि अभी भी कुछ ऐसे परिवार हैं जिन्हें आपदा मद के अन्र्तगत अनुमन्य धनराशि नहीं मिली है। 

विधायक जोशी ने जिलाधिकारी को चलचला की घटना से भी रुबरु कराया और कहा कि चलचला में भूस्खलन से प्रभावित परिवार दूसरों के घरों में निवास कर रहे हैं और उनकी दैनिक मर्रे की जरुरतें भी पूर्ण नहीं हो पा रही हैं। ग्रामीणों को प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी राहत राशि प्रदान नहीं किया जाना भी प्रशासन का लचीलापन है। उन्होनें कहा कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अभी तक चलचला गांव में नहीं पहुॅचा है। 

जिलाधिकारी एम0 मुरुगेशन ने बताया है कि कल ही अपर जिलाधिकारी को चलचला गांव भेजा जाऐगा और नुकसान के आधार पर आपदा मद से राहत प्रदान की जाऐगी। उन्होनें बताया कि सिल्ला गांव में आपदा से प्रभावित परिवारों का एक बार फिर से सर्वेक्षण किया जाऐगा और छूटे लाभार्थियों को भी राहत राशि प्रदान की जाऐगी। विस्थापन की बात पर जिलाधिकारी ने बताया कि जाॅच के आधार पर प्रभावित परिवारों के लिए खैरी मान सिंह में स्थान चिन्हित कर विस्थापन की प्रक्रिया पूर्ण की जाऐगी। 

 इस अवसर पर अनुज कौशल, दीपक पुण्डीर, रामचन्द्र नौटियाल, संजय नौटियाल, बलराम नौटियाल, मुकुन्द प्रसाद, विजय राम नौटियाल, ब्रहमदत्त नौटियाल, ग्राम प्रधान कृपाल जवाड़ी, रामचन्द्र नौटियाल, ज्योति प्रसाद मौजूद रहे।

 आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह  नेगी की रिपोर्ट!    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *