संसद में कांग्रेस पर पी एम का तीखा हमला!

संसद में कांग्रेस पर पी एम का तीखा हमला!

संसद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई  चर्चा का जवाब देते हुए कहा/प्रधानमंत्री लोकसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे इसके बाद, शाम को प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा को भी संबोधित किया कांग्रेस पर तीन तलाक बिल को अटकाने का आरोप लगाते हुए पूछा कि अगर हिंदू दो शादी करके जेल चला जाए तो उसके परिवार का भरण-पोषण कौन करेग/ 
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के नेम चेंजर वाले तंज पर जवाब देते हुए कहा कि वह नेम चेंजर नहीं बल्कि ऐम चेंजर हैं यानी लक्ष्य का पीछा करना उनका मकसद है/ कांग्रेस ने कभी लाल किले से दूसरी सरकारों की तारीफ नहीं की जबकि मैंने की है/ नरेंद्र मोदी ने कहा, “बीजेपी की बुराई करते-करते आप भारत की बुराई करने लग जाते हैं/ मोदी पर हमला बोलते-बोलते आप हिंदुस्तान पर हमला बोलने लगते हैं/ उन्होंने कांग्रेस पर हमला तीखा करते हुए कहा, “आपको गांधी जी वाला भारत चाहिए मुझे भी गांधी जी वाला भारत चाहिए. गांधी जी ने कहा था आजादी मिल गई अब कांग्रेस की जरूरत नहीं है/ 
 देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *