विवादिस्ट यू पी निर्माण निगम को काम–अजय भट्ट !
विवादिस्ट यू पी निर्माण निगम को काम–अजय भट्ट !
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने सवालों के जवब में कहा की उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमन्त्री व् लोक निर्माण मंत्री से मुलाकात की थी जिस में उन्होंने कहा की यू पी निर्माण निगम एक अच्छी संस्था है और उस को काम उत्तराखण्ड में दिया जाना चाहिए / जब की पिछले बार जिस प्रकार यू पी निर्माण निगम के उपर आरोप लगे और आर टी आई में बड़ा घोटाला उत्तराखण्ड में सामने आया उस को देखते हुए यू पी निर्माण को ब्लैक लिस्ट उत्तराखण्ड में कर दिया गया था / लेकिन अब जब की भाजपा के दोनों प्रदेशो में सरकारे है तो फिर से कोशिश की जा रही है और यू पी निर्माण निगम एक बार फिर उत्तराखण्ड में पैर पसारने में लगा हुआ/
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की अगर हमारी निर्माण निगम काम नहीं करती है तो काम जरुर दिया जायेगा इस से साफ लग रहा है की यू पी निर्माण निगम को उत्तराखण्ड ने हरी झण्डी दे दी है तब ही उत्तराखण्ड इस बारे मे सोच विचार कर रहा है /
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /