विधायक गणेश जोशी को मंत्रिमण्डल में शामिल की उठी मांग!

विधायक गणेश जोशी को मंत्रिमण्डल में शामिल की उठी मांग!

 सैन्य पृष्ठभूमि से विधायक गणेश जोशी को मंत्रिमण्डल को शामिल किया जाए: पूर्व सैनिक
सैनिक बाहुल्य प्रदेश में सैन्य पृष्ठभूमि वाले मसूरी विधायक गणेश जोशी को मंत्रिमण्डल में शामिल किये जाने को लेकर पूर्व सैनिक संगठनों ने जनरल वीके सिंह को ज्ञापन सौंपा। जनरल वीके सिंह ने ज्ञापन स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय नेतृत्व से इस मामले में बात करने का भरोसा पूर्व सैनिकों को दिलाया।
गढ़वाल राइफल्स एवं असम राइफल के पूर्व सैनिक संगठनों ने विजय दिवस के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह को ज्ञापन सौंप अनुरोध किया कि वीरभूमि उत्तराखण्ड के पूर्व सैनिकों की एक आवाज-एक नारा यह है कि हमारे सैनिक विधायक गणेश जोशी को राज्य मंत्रिमण्डल में शामिल किया जाए।
उत्तराखण्ड राज्य की कुल जनसंख्या के 13 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या सैनिक, पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार हैं। वीर सैनिकों का सम्मान हो या वीर नारियों के सेना सम्बन्धी मामलों की पैरवी सहित सैनिक आश्रितों व मेधावी बच्चों के लिए शिक्षा एवं रोजगार का सवाल हो, विधायक जोशी द्वारा प्रत्येक समस्या का समाधान तत्परता से किया जाता है।
प्रदेश भर के 500 से अधिक वीरता पदक प्राप्त सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। उत्तराखण्ड वीरभूमि है और सेना में प्रत्येक पाॅचवा सैनिक उत्तराखण्ड से हैं। 
         गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिक कैप्टन धनीराम नैनवाल ने बताया कि वीरता सम्मान समारोह एवं शहीद सैनिकों के नाम पर द्वार निर्माण जैसे महान कार्यो से पूर्व सैनिकों का लगाव भारतीय जनता पार्टी के प्रति बढ़ा, जो आगामी आम चुनावों के लिए भी पार्टी हित में होगा। ज्ञापन देने वालों में कैप्टन धनीराम नैनवाल, सुबेदार मेजर अमर सिंह गुसांई, कैप्टन चन्द्रवीर, कैप्टन बीएस कुवंर, कैप्टन एसएस सजवाण,  कैप्टन आरएस चौधरी, जयमल सिंह रावत, अमर सिंह, दरवाल सिंह कोटवाल, कुवर सिंह रावत, राजपाल सिंह रावत, गणेश जोशी, वीरेन्द्र सिंह रावत,  ज्ञान सिंह रावत, हंसराम मंदोली, सुरेन्द्र सिंह नेगी, मनमोहन सिंह नेगी, बसंत सिंह नेगी आदि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *