विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अमेरिका को दो टूक जवाब!
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अमेरिका को दो टूक जवाब!
सुषमा स्वराज का अंदाज सब को पसंद है इस लिए प्रधानमंत्री भी उन के कायल है जिस प्रकार विदेश मंत्री रहते हुए सुषमा ने अमरीका में भारतीय मूल की शेरन मैंथूज नमक एक लड़की के लापता होने से नाराजगी जताई है सुषमा ने कहा की जिस प्रकार से भारतीय मूल के लोगो के साथ लगातार हादसे हो रहे है उन अक संज्ञान सरकार को लेना चाहिए जब की शेरन के पिता लड़की को दूध लेने के लिए खड़ा करके घर के अंदर गए थे वापस आ कर देखा तो लड़की लापता थी जब यह की सुचना सुह्मा स्वर्ज को लगी तो उन्होंने नाराजगी जताई और भारतीयों की सुरक्षा को गंभीरता से लेने को कहा/
दिल्ली/ देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /