लखनऊ सीमैप ने सुगंधित तेलों से निर्मित फॉर्मूलेशन एंटी एसेंशियल आयल खोज की ।

लखनऊ सीमैप ने सुगंधित तेलों से निर्मित फॉर्मूलेशन एंटी एसेंशियल आयल खोज की ।

लखनऊ सीमैप ने सुगंधित तेलों से निर्मित फॉर्मूलेशन जो कि स्वास की बीमारी मे कारगर है
कहते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है करोना कि महामारी का दौर चल रहा है और करोना से लड़ने के लिए तरह-तरह की की कोशिशें की जा रही ऐसे में लखनऊ के सीमैप केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान ने एक ऐसा डिफ्यूजर तैयार किया है जिससे वायरस और बैक्टीरिया को डिफ्यूज तो किया ही जा सकता है साथ ही साथ जो कोरोना के लक्षण है जैसे गले में खराश सांस लेने में तकलीफ सर्दी जुखाम उनसे भी निजात दिलाएगा……..
केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान के डायरेक्टर बताया कि ये डिफ्यूजर हम लोगो ने ऐसे समय में बनाया है जिससे की हो रहे कॅरोना के इंफेक्शन से बचा जा सके ये एक मील का पत्थर साबित होगा तो…….
वही इसका इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है अपने घर की बिजली से इसको जोड़ कर 5 ml पानी और 5 ml………
इस लिक्विड को बिजली ऑन कर दे जैसे जैसे डिफ्यूजर गर्म होगा
वैसे वैसे इस डिफ्यूजर से निकलने वाली लिक्विड से ऑफिस आपकी कमरे ऑफिस होटल में फैलने वाले बैक्टीरिया और वायरस से बचाव होगा
कोविड-19 कॅरोना के इस दौर में ये डिफ्यूजर डॉक्टरों के लिए काफी मददगार साबित होगा…………
अब ये केंद्रीय अनुसंधान संस्थान सीमैप इस डिफ्यूजर को यूपी सरकार को देने की तैयारी में है
बाइट- प्रमोध कुमार त्रिवेदी डायरेक्टर सीमैप
आईडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *