राशन विक्रेता प्रतिनिधिमण्डल पंहुचा मुख्यमन्त्री दरबार में !
राशन विक्रेता प्रतिनिधिमण्डल पंहुचा मुख्यमन्त्री दरबार में !
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में राशन विक्रेताओ के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधमण्डल ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र के समक्ष अपनी बात रखते हुए मानदेय में वृद्धि की माँग भी की।
राशन विक्रेताओं के प्रतिनिधिमंडल को गम्भीरता से सुनते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही खाद्य वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने तथा जनता तक इसका पूर्ण लाभ पहुंचाने में राशन विक्रेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को उनके सुझावों और माँगो पर विचार करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर आर्दश राशनिंग वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र पाण्डे, श्री बी0डी0शर्मा, श्री देवीपाल उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!