राज्यपाल ने वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भावपूर्ण स्मरण किया !
राज्यपाल ने वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भावपूर्ण स्मरण किया !
राज्यपाल डॉ.कृष्ण कांत पॉल ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया है। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि सरदार पटेल का देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बारदोली सत्याग्रह के बाद वहां की महिलाओं ने उन्हें सरदार की उपाधि दी। आजादी के बाद 562 देशी रियासतों का भारत संघ में विलीनिकरण आसान नहीं था। बिना किसी रक्तपात के सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता, सूझबूझ व दृढ़ संकल्प शक्ति से इसे सम्भव कर दिखाया। राज्यपाल ने सरदार पटेल की जयंती पर देश की एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण को बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह की रिपोर्ट/