राजधानी देहरादून में डेंगू का आतंक सरकार अभी प्रयाश में!
राजधानी देहरादून में नही थम रहा डेंगू का आतंक डंेगू के बढ़ते मामलों को लेकर जंहा स्वास्थ्य विभाग में हहकंम्प मचा हुआ है तो अब डेंगू ने बीजेपी प्रदेश कार्यलय में अपनी दस्तक दी है दरअसल में बीजेपी के महामंत्री समेत 6 लोग डेगू की चपेट में आ गये है वही भाजपा के राजपुर विधायक
खजानदास ने कहा कि लगातार प्रदेश में डेंगू के मामलों में बढौत्री हो रही है साथ ही उन्हो ने कहा कि बड़ते डेंगू के मामलो पर अंकुश लगाने में सरकार हर तरह का परियाश कर रही है साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी वा गैर सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निदेश भी दिऐ गये है आपको यह भी बतादे कि राजधानी देहरादून में अब तक 801 लोगो में डेंगू की पुष्टि भी हो चुकी है जबकि 6 लोग अपनी जान गंवा बैठे है
बाइट- खजानदास विधायक राजपुर देहरादून
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/