राजधानी देहरादून में अभी भी डेंगू का कहर जारी!

राजधानी देहरादून में अभी भी डेंगू का कहर जारी!

राजधानी देहरादून में अभी भी डेंगू का कहर जारी है सूचना के मुताबिक सहसपुर ब्लॉक के गाँव नया गाँव पेलियो में डेंगू के लगभग 800  मामले सामने आ रहे है , ऐसी खबर मिलते ही स्वास्थ्य
राजधानी देहरादून में अभी भी डेंगू का कहर जारी!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
विभाग में हड़कम्प मच गया आनन फानन में  सीएमओ देहरादून के द्वारा संबंधित गांव का निरिक्षण किया गया  हालाँकि अब स्थिति सामान्य बतायी जा रही है। वंही इस सम्बन्ध में सीएमओ डॉ एसके गुप्ता का कहना है सुचना के आधार पर ४ डाक्टरों की टीम द्वारा पिछले दो दिनों से नया गाँव में घर घर स्वास्थ्य परिक्षण किया जा रहा है अभी तक 10 लोगो में बुखार पाया गया है, ज्यादातर मरीजों पहले  ही डेंगू हुआ था जिनका सरकारी अस्पताल से एलाइजा टेस्ट नहीं हुआ था कल 3 मरीजों का सेम्पल एलाइजा टेस्ट के लिए लिया गया है।   
बाइट- डॉ एस के गुप्ता , सीएमओ देहरादून 
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *