राजधानी देहरादून के त्य्नी में महिला ने जना पुल पर बच्चा !
राजधानी देहरादून के त्य्नी में महिला ने जना पुल पर बच्चा !
इंसानियत को सर्मसार करने वाली यह घटना उत्तराखण्ड की राजधानी के त्यूनी की है जहा पर एक महिला पैदल पुल पर जना बच्चा/
आजादी 75 साल उत्तराखण्ड के १७ साल बाद भी आज उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में जिस प्रकार की घटना सामने आई उससे इंसानियत तो सर्मसार हुई ही है बल्कि प्रदेश और देश को सोचने पर विवश कर दिया है जब की यह राजधानी से केवल 100 किलोमीटर और अस्पताल से मात्र 300 मीटर के पास की है/ जिस वक्त एक महिला बच्चे को जन्म देने के लिए पैदल पुल से जा रही तभी महिला को दर्द उठा और महिला सहन नहीं कर पाई और आस -पास की महिलाओ ने एक्तिरित होकर पीड़ित महिला का प्रसव् किया गया जहा पीड़ित महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया हलाकि बच्चा सही सलामत है लेकिन क्या आज उन नेताओ को अपने उपर गर्व हो रहा होगा / जिस देश की आजादी के 75 वर्ष मना रहे है और उस का क्या हाल है इस से एक बात तो साबित हो जाती है की जिस प्रकार से नेता वोट की खातिर उन पैदल पुलों पर जाकर वोट मांगते है वो केवल उन का दिखावा मात्र है और कुछ नहीं/
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए मनोज ईस्टवाल/अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /