मोदी फूड्स के वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते श्रम मंत्री डा0 हरक सिंह रावत एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी।

मोदी फूड्स के वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते श्रम मंत्री डा0 हरक सिंह रावत एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी।

मसूरी नगरपालिका को 15 लाख दिये जाऐगें: डा0 हरक सिंह रावत

देहरादून 06 मई: *श्रम मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने कहा कि पर्यावरण बोर्ड के माध्यम से मसूरी नगरपालिका को कूड़ा निस्तारण, सफाई एवं सैनिटाइज कार्य के लिए 15 लाख दिये जाऐगें। उन्होनें यह घोषणा उस समय की जब वह मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी फूड्स के वाहनों को रवाना करने पहुॅचे थे। राशन की यह किट मसूरी, मिठ्ठी बेहड़ी एवं जाखन के लिए भेजी गयी हैं।*
बुधवार को देहरादून के कालीदास रोड़ में मोदी फूड्स में 1200 राशन किट के 08 वाहनों को हरी झण्डी दिखाने के बाद श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि विधायक गणेश जोशी के सहयोग से मसूरी विधानसभा में आवश्यक सामाग्री के वाहनों को भेजा जा रहा है और यह राशन किट जिसके पास न राशन कार्ड है और न कोई मजदूरी का काम है, उन लोगों को उपलब्ध कराये जाऐगें। उन्होनें कहा कि विधायक जोशी संकट की इस घड़ी में एक अभिभावक के रुप में वह अपनी जिम्मेदारी का सफल निर्वहन कर रहे हैं। श्रम मंत्री ने महामारी को रोकने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। उन्होनें बताया कि श्रम विभाग द्वारा 1.97 लाख श्रमिकों को 2-2 हजार रुपये की धनराशि उनके खाते में डाल दी गयी है।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने प्रभु ने हमें सेवा करने का मौका दिया है और आमजन के सहयोग से भाजपा के कार्यकर्ता मसूरी विधानसभा क्षेत्र में अब तक दो लाख 66 हजार से अधिक लोगों को भोजन करा चुका है। मोदी फूड्स के माध्यम से अब तक कुल राशन किट का वितरण जरुरतमंद लोगों को किया जा चुका है। विधायक जोशी ने बताया कि मसूरीवासियों की आर्थिकी का मुख्य साधन पर्यटन है जो कोरोना महामारी एवं लाकडाउन के कारण पूर्ण रुप से बंद है। जिसके चलते टैक्सीचालक, रिक्शाचालक, भुट्टे वाले एवं पट्टी रेहड़ी वाले गरीब लोगों पर भोजन एवं उनके परिवार के पालन पोषण का संकट है। मैं लगातार उनके सुख-दुख में खड़ा हॅू। विधायक जोशी ने मसूरी नगर पालिका को 15 लाख दिये जाने की घोषणा पर उनका आभार प्रकट किया।
श्रम मंत्री ने विधायक गणेश जोशी द्वारा डोभालवाला में चलाई जा रही मोदी किचन का निरीक्षण भी किया। उन्होनें कहा कि गरीबों को खाना उपलब्ध कराना इस समय महान धर्म है। मोदी किचन के संचालन में अपना सहयोग देते हुए आईएमएस युनिर्वसिटी से संजीव अग्रवाल ने आटा, तेल, चावल, मसाले आदि प्रदान किये। विधायक जोशी ने आईएमएस युनिर्वसिटी के चेयरमैन अमित अग्रवाल का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, प्रदेश सचिव आदित्य चैहान, निरंजन डोभाल, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, प्रदीप रावत, मोहन बहुगुणा, पार्षद कमल थापा, अनुज रोहिला, डीडी जोशी, डा0 बबीता सहौत्रा, भावना आदि उपस्थित रहे।

Idea for news ke liye dehradun se it singh negi ki report.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *