मुख्य सचिव एवं पेयजल सचिव से मिले मसूरी विधायक गणेश जोशी।
मुख्य सचिव एवं पेयजल सचिव से मिले मसूरी विधायक गणेश जोशी।
देहरादून 11 अगस्त: मंगलवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सचिवालय में मुख्य सचिव ओमप्रकाश से मुलाकात कर उन्हें मिठ्ठी बेहड़ी की कई वर्ष पुरानी समस्या के सम्बन्ध में अवगत कराया।
वही, विधायक जोशी ने पेयजल एवं सिंचाई सचिव नितेश झा से भी मुलाकात की और गढ़ी कैंट में ओवरहैड टैंक के निर्माण के सम्बन्ध में वार्ता हुई। उन्होनें कहा कि नलकूप निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है और पेयजल आपूर्ति भी सुचारु हो गयी है किन्तु धनाभाव में ओवरहैड टैंक का निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका है। उन्होनें पेयजल सचिव से कालीदास रोड़ सीवर लाईन, धोरण पेयजल योजना, राजेन्द्र नगर एवं बगरियालगांव पेयजल योजना, मिठ्ठी बेहड़ी पेयजल योजना जैसी अहम योजनाओं के सम्बंध में भी वार्ता की।
मुख्य सचिव एवं पेयजल सचिव ने विधायक जोशी को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.