मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा आज रूद्रपुर के स्थानीय होटल मे इन्वेस्टर समिट के द्वितीय चरण मे प्रतिभाग किया

 

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा आज रूद्रपुर के स्थानीय होटल मे इन्वेस्टर समिट के द्वितीय चरण मे प्रतिभाग किया

 

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा आज रूद्रपुर के स्थानीय होटल मे इन्वेस्टर समिट के द्वितीय चरण मे प्रतिभाग किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखण्ड मे औद्योगिक माहौल अच्छा है। राज्य मे निवेश की अपार सम्भावनाए हैै। निवेश के अनूकूल नीतियां निर्धारित की गई है। राज्य मे उद्यमियो को अनूकूल वातावरण उपलब्ध कराये जाने के लिए भी सहयोगात्मक कदम उठाये गये है। हमने राज्य के आर्थिक विकास रोजगार सृजन, आम आदमी के जीवन स्तर मे सुधार लाने, प्रदेश के संतुलित एवं समावेशी विकास के लिए विभिन्न स्तरो पर निवेशको से संवाद स्थापित किया है। निवेशको को प्रोत्साहन देकर निवेश को बढावा देना हमारा मकसद है। हमारी शांतिप्रिय राज्य की पहचान है। देवभूमि की परम्परा के अनूकुल तथा अतिथि देवो भव को लेकर हम राज्य मे निवेश का स्वागत करते है। हमारे राज्य मे दक्ष मानव संसाधन, सिंगल विंडो सिस्टम तथा बिजली की दरे काफी सस्ती है जिसकी उद्यमियो को जरूरत होती है। उन्होने कहा यहां आने वाले निवेशको को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होने कहा राज्य के विकास मे उद्योगो की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने बताया आज सबसे बडा निवेश हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा सितारगंज के सिडकुल मे उद्योग स्थापित करने हेतु 131.20 करोड का निवेश किया गया है साथ ही जनपद मे आज 47 उद्यमियों द्वारा 613 करोड के निवेश का एमओयू साईन किया गया है। उन्होेने बताया इस निवेश से 2293 लोगो को रोजगार प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने बजाज लि0, नैनी पेपर, अशोका डाबर, अशोका लीलेंड, स्पार्क फेडरेशन, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, काशी विश्वनाथ, टाटा मोटर्स लि0, वोल्टास लि0, आईजीएल, एसपी, हिन्दुस्तान जिंक लि0, बेहल पेपर लि0, आरएस लोजिस्टिक, एंकर, ग्रीन पैनल, केवी, बालाजी एक्शन, गुजरात अम्बुजा, स्टील इंडस्ट्रिज, लूकास व जिम्मेदारी फाउन्डेशन की प्रिया शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समिट मे मेयर रामपाल सिंह, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, राज्य मंत्री सुरेश परिहार, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, सहित आयुक्त राजीव रौतेला, जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, सीडीओ मयूर दीक्षित, एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह, क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल पारितोष वर्मा, केजीसीसीआई के अशोक बंसल सहित अनेक उद्यमी उपस्थित थे

Idea for news ke liye rudrapur se amit singh negi ki report.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *