मुख्यमंत्री ने अनु कुमार को किया सम्मानित!
मुख्यमंत्री ने अनु कुमार को किया सम्मानित!
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में फ्रांस में आयोजित आईएसएफ वल्र्ड स्कूल्स चैंपियनशिप ऐथलेटिक्स 2017 में 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के एथलीट अनु कुमार को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एथलीट अनु कुमार की माताजी श्रीमती मुन्नी देवी एवं पिता श्री महिपाल सिंह को भी अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने एथलीट अनु कुमार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में अनु और अच्छा प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए अनु को और अधिक मेहनत करनी होगी। ज्ञातव्य हो कि एथलीट अनु कुमार देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में अध्ययनरत है एवं वर्ष 2020 में आयोजित होने वाली ओलम्पिक खेलों की तैयारी कर रहा है।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !