मानव अधिकारो पर बच्चो ने किया संवाद स्थापित !

मानव अधिकारो पर बच्चो ने किया संवाद स्थापित !

राजकीय इंटर कॉलेज  बढ़ोवाला, संगम चिल्ड्रन अकेडमी भानियावाला, होली ऐंजल स्कूल डोईवाला, रेडिएंट पब्लिक स्कूल डोईवाला  देहरादून से, राष्ट्र स्तरीय युवा संवाद का तृतीय चरण हुआ प्रारम्भ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी के ओजस्वी और देश भक्ति से औत प्रोत विचारों से हुआ युवाओं के द्वारा भी युवा संवाद को लेकर काफी उर्जा और उत्साह देखने को मिला, ललित जोशी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम प्रदेश में विगत 7 वर्षों से चल रहे है जिसमे प्रदेश के 1500 से अधिक विद्यालयों में 5 लाख से अधिक छात्र छात्राओं को इस मुहीम में जोड़ा गया।इस वर्ष भी यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर से प्रारंभ हुवा जो आगामी 31मार्च  जनवरी 2018 तक पूरे प्रदेश और दूसरे राज्यों में चलेगा। अधिकारी,रश्मि नेगी,हेमलता तिवारी सहित आदि लोगों ने उपरोक्त विषय में अपने विचार रखे।
इस दौरान कार्यक्रम में लगभग 3500 बच्चों ने व्यशनमुक्त एवं स्वच्छ भारत बनाने की प्रतिज्ञा ली और मानवाधिकार समिति की सदस्यता भी ग्रहण की।

  देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *