माँल ने बढाई लालू परिवार की मुश्किले!
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा आरजीडी के मुखिया और उनके परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लालू यादव चारा घोटाले में पहले से ही जेल की सजा काट रहे और अब प्रवर्तन निदेशालय ने पटना में उनके परिवार के मॉल को सीज कर दिया है/रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव इस मॉल की जमीन को रेलवे के दो होटलों को लीज एवज में लिया था /
पटना के दानापुर में बन रहे इस मॉल पर पर्यावरण मंत्रालय पहले ही रोक लगा चुका है. तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के नाम यह मॉल है 6 बीघा जमीन पर 750 करोड़ की लागत बहुमंजिला मॉल बनाया जा रहा था.
रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने रांची और पुरी में रेलवे के दो होटलों में लीज पर देने के एवज में यादव ने इस जमीन की रजिस्ट्री अपने परिवार के नाम कराई थी. इस मॉल के निर्माण में मिट्टी घोटाले का आरोप भी लालू परिवार पर लगा था.
पटना/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /