महिला स्वरोजगार सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने की शिरकत!
महिला स्वरोजगार सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने की शिरकत!
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को रिंग रोड स्थित स्थानीय वेडिंग प्वांइट में आयोजित महिला स्वरोजगार सम्मेलन में प्रतिभाग करते हुए कहा कि समाज और प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए महिलाओं का सशक्त होना जरूरी है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज स्वरोजगार के लिए महिलाएं तेजी से अग्रसर हो रही हैं। महिला स्वयं सहायता समूहों को विकसित करने हेतु राज्य सरकार प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी 670 न्याय पंचायतों ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं को रोजगार के संसाधन उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट, राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट