महिला सफ़ाई कर्मियों ने कोरोना योद्धा की तरह अपना दायित्व निभा रही हैं को सैनिटेरी पैड व जूस वितरण किया ।
महिला सफ़ाई कर्मियों ने कोरोना योद्धा की तरह अपना दायित्व निभा रही हैं को सैनिटेरी पैड व जूस वितरण किया ।
आज युवा मोर्चा की राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी नेहा जोशी ने मसूरी में नगर पालिका में कार्यरत महिला सफ़ाई कर्मियों जो कि आज के समय में कोरोना योद्धा की तरह अपना दायित्व निभा रही हैं को सैनिटेरी पैड व जूस वितरण किया । इस कोरोना काल में महिलाओं की और ख़ासकर उन महिलाओं का जो प्रथम पंक्ति से का लड़ाई को लड़ रही हैं के स्वास्थ्य और सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लगातार भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा द्वारा उठाई गयी है । इससे पहले भी मसूरी महिला मोर्चा द्वारा कई वार्डों में सैनिटेरी पैड वितरण किया गया है । महिला मोर्चा की अध्यक्षा मीरा सुयाल, सुशमा व युवा नेता सपना शर्मा मौजूद रहे आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।